🌺 माँ महिषासुर मर्दिनी मन्दिर काशी स्थित लोलार्क कुंड के पास बिराज मान हैं। इस मन्दिर में माता की स्वरुप दिन में कई बार बदलते हुए देखा जाता हैं।
🌺 पूरे 9 दिन यजमानों के नाम और गोत्र उच्चारण करके संकल्प लिया जाएगा।
🌺 प्रत्येक दिन दुर्गा सप्तसती का पाठ कराये जाएगा, नबमी तिथी पर हवन के साथ कन्या पूजन भी होगा।
🌺 प्रासाद के रूप में श्रीयंत्र अभिमंतित करके भेजा जाएगा।
